0 %

आपका स्वागत है

प्रिय, हम आपको यहां पाकर आनंदित है। परमेश्वर का प्रेम और उसकी करुणा हमें उनकी आशीषो में जीने का उत्साह प्रदान करता है।

प्रभु ने हमारे कलीसिया बेतेल एजी चर्च को आशीषित किया है उसकी प्रेम और महिमा का सुसमाचार प्रचार करने के लिए। प्रभु का वचन एक विजयी और सफलतापूर्ण ज़िन्दगी जीने का मार्ग दर्शाता है।

हम आपके साथ जुड़कर यहोवा का नाम उंचा उठाने की अपेक्षा रखते है एवं आशा करते है कि प्रभु ने जिस प्रकार से हमारे मिनिस्ट्री के द्वारा हज़ारों को आशिषित किया है, उसी प्रकार से आपको भी आशीषे प्रदान करेगा। प्रभु का अनुग्रह आपके ऊपर सदैव बना रहे।

रेवरेंड जॉनसन वी एवं पादरी सिंथिया।

हमारी गैलरी

/अपने भेंट से आराधना करना करें

Download/Copy Account Details